Vastu Tips: अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी हुई हैं. तो इससे आपके घर में कभी भी सुख और शांति नही बनी रहती हैं. नकारात्मक ऊर्जा के कारण घर में कलह और झगड़े बने रहते हैं. ऐसे में जरूरी होता है की घर में हमेशा ही सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.
अगर आपके घर में हमेशा ही सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बना हुआ हैं. तो इसका सीधा प्रभाव घर के सदस्यों पर पड़ता हैं. इससे परिवार की तरक्की होती हैं. आज हम आपको फिटकरी के कुछ आसान उपाय बताने वाले हैं. जिसे आजमाकर आपके घर में हमेशा के लिए सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती हैं.
Contents
आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ फिटकरी के कुछ ऐसे ही उपाय बताने वाले हैं. जो आपके लाभदायी रहेगे.
फिटकरी का पानी
एक बाल्टी पानी में एक फिटकरी का टुकड़ा डालकर रात भर ऐसे ही रहने दे. इसके बाद सुबह फिटकरी वाले पानी से घर में पोछा लगा ले. इससे आपके घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा चली जाती है और आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बना रहता हैं.
फिटकरी का पाउडर
फिटकरी को पीसकर उसका पाउडर बना ले. इसके बाद किसी कंटेनर में इसको भर के रखे. अब रोजाना थोडा थोडा फिटकरी का पाउडर अपने घर के सभी कोनो में डाले. इससे आपके घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का का असर खत्म हो जाता हैं.
फिटकरी का टुकड़ा
फिटकरी का एक टुकड़ा लेकर उसे काले कपडे में लपेट ले. इसके बाद इसे अपने घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर टांग ले. इससे आपके घर में कभी भी नकारत्मक ऊर्जा प्रवेश नही होती हैं.
फिटकरी का दीपक
अगर आपके घर में बहुत ही तेज नकाराम्तक ऊर्जा बनी हुई हैं. तो ऐसे में दीपक लीजिए उसमे एक फिटकरी का टुकड़ा डालकर जला दीजिए. इसके बाद इसमें धुँआ उत्पन्न होगा. धुए को पुरे घर में फैला दे. इससे आपके घर में मौजूद नकारत्मक ऊर्जा चली जाती हैं.
फिटकरी यंत्र
इसके अलावा आप फिटकरी यंत्र का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बाजार से आपको फिटकरी यंत्र मिल जायेगा. जिसे लाकर आपके घर में स्थापित कर देना हैं. आप फिटकरी यंत्र को अपने घर में कही पर भी रख सकते हैं.
घर में फिटकरी यंत्र रखने से आपके घर में कभी भी नकाराम्तक ऊर्जा नही आती हैं. अगर आपके घर में नेगेटिव ऊर्जा बनी हुई हैं. तो इस फिटकर यंत्र से नेगेटिव ऊर्जा चली जाती हैं.
तो यह कुछ फिटकरी के उपाय थे. कुछ वास्तु एक्सपर्ट का मानना है की इन फिटकरी के उपाय से आपको नकाराम्तक ऊर्जा छुटकारा मिलता हैं. इस सभी फिटकरी के उपाय बहुत ही प्रभावशाली और कारगर माने जाते है।