Credit Score for Home Loan: आज के समय में घर लेने के लिए हर कोई बैंक से Home Loan ले रहा हैं. बैंक से Home Loan लेने पर काफी कम ब्याजदर में हमें पैसे मिल जाती है और हम हर महीने धीरे-धीरे करके बैंक के पैसो को चूका देते हैं. लेकिन आज के समय में यह भी है की Home Loan लेना आसान नही रहा हैं।
अब जब भी आप बैंक से Home Loan लेंने के लिए जाते है तब सबसे पहले आपका credit Score देखा जाता हैं. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको आसानी से जल्दी Home Loan मिल जाती हैं। लेकिन काफी लोगो के मन में हमेशा ही एक सवाल बना रहता है की आख़िरकार Home Loan लेने के लिए कितना क्रेडिट स्कोर होना अनिवार्य हैं. ताकि कम ब्याजदर में और जल्दी से Home Loan मिल जाए।
Contents
अगर आप भी Home Loan लेने जा रहे है. तो आपको आपका क्रेडिट स्कोर ध्यान में रखना होगा. ताकि आपको Home Loan लेने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.
Home Loan के लिए कितना होना चाहिए credit Score
अगर आप Home Loan लेने जाते है तब सबसे पहले आपका क्रेडिट स्कोर देखा जाता है. क्रेडिट स्कोर को सिबिल स्कोर (CIBIL SCORE) के नाम भी जाना जाता हैं।
अगर आप कम ब्याजदर में Home Loan लेना चाहते है तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरूरी है. अब बात करते है क्रेडिट स्कोर के बारे में तो कम ब्याजदर में और जल्दी Home Loan मिल जाए इसलिए आपका क्रेडिट स्कोर 750+ होना जरूरी हैं. अगर आपका इतना क्रेडिट स्कोर है तो यह आदर्श क्रेडिट स्कोर माना जाता है.
लेकिन कुछ बैंक आपको 700+ क्रेडिट स्कोर होने पर भी आसानी से Home Loan प्रदान कर देती हैं. यानी की देखा जाए तो आपका क्रेडिट स्कोर 700 से 750 के करीब हैं. तो आपको आसानी से Home Loan मिल जाती है और वह भी कम ब्याजदर में मिलती हैं.
अगर आपका क्रेडिट स्कोर आदर्श हैं. तो इससे आपको काफी सारे लाभ मिलते हैं. जिसके बारे में हमने आगे जानकारी प्रदान की हैं.
आदर्श क्रेडिट स्कोर पर मिलने वाले लाभ
आदर्श क्रेडिट स्कोर पर मिलने वाले कुछ लाभ के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.
कम ब्याजदर में मिलती है Home Loan
अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है. यानी की 700+ आपका क्रेडिट स्कोर से तो आपको कम ब्याजदर में Home Loan मिल जाती हैं. लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है यानी की 700 से कम है. तो आपको उच्चे ब्याजदर में Home Loan मिलती हैं और इससे आपका काफी अधिक नुकसान हो जाता हैं.
जल्दी मिलती है Home Loan
अगर आपका क्रेडिट स्कोर आदर्श है. तो आपको फट से Home Loan मिल जाती हैं. बैंक अच्छे क्रेडिट स्कोर वाली की Home Loan जल्दी मंजूर करती हैं. एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होने की वजह से आपके अन्य दस्तावेज का वेफिकेशन भी जल्दी हो जाता हैं. आपको अन्य कोई और परेशानी का सामना नही करना पड़ता हैं.
ज्यादा मिलती है Home Loan
अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हैं. तो बैंक आपको ज्यादा होम लोन भी प्रदान कर सकता हैं. यानि की आपको जिनती राशि की आवश्यकता हैं. उतनी राशि का Home Loan आपको आसानी मिल जाता हैं.
जिन लोगो का क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है. ऐसे लोग बैंक की नजर में अच्छे माने जाते हैं. बैंक ऐसे लोगो के साथ जल्दी लेनदेन करना पसंद करती हैं और अच्छे क्रेडिट स्कोर वालो के साथ लेनदेन करने से डिफ़ॉल्ट होने का रिस्क भी नही हैं.
शोर्ट में कहा जाए तो Home Loan लेने के लिए आपके पास 700 से 750 के बीच क्रेडिट स्कोर होना जरूरी हैं।