इटली ने अपने देश में कार्य करवाने के लिए डेढ़ लाख वर्क परमिट जारी किया है, यूरोप में इटली सबसे ज्यादा औद्योगिक देश माना जाता है
इटली जैसे देशों में लोगों की बहुत ज्यादा कमी है और वहां पर बहुत ही कम मात्रा में लोग हैं और वहां पर लोगों की मांग बहुत है जिसके वजह से इटली में डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोगों के लिए वर्क परमिट जारी किया जिसमें स्किल और अनस्किल सभी प्रकार के लोग कार्य कर सकते हैं. और पूरे विश्व में सबसे ज्यादा वर्क करने वाले लोग की लिस्ट में भारत सबसे नंबर वन पर हैं जहां पर स्किल्ड और अनस्किल्ड दोनों प्रकार के श्रमिक उपलब्ध हैं
इटली में नौकरी के लिए शर्त:
वाई-एक्सिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अब विदेशी कामगारों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर वर्क परमिट मिलेगा। इससे जो उम्मीदवार पहले आवेदन करेंगे, उन्हें परमिट सुरक्षित करने और सभी आवश्यक दस्तावेजों को पूरा करने का अधिकार होगा। इतालवी सरकार ने गैर-मौसमी श्रमिकों के लिए कम से कम 89,050 कोटा स्थानों की घोषणा की है। जो देश इटली के साथ द्विपक्षीय या प्रवासन समझौते में हैं, उनके गैर-मौसमी कर्मचारी 18 मार्च से वर्क परमिट के लिए आवेदन कर सकेंगे। जबकि जो देश इटली के साथ कोई समझौता नहीं है, उनके गैर-मौसमी कर्मचारी 21 मार्च से अपने वर्क परमिट के लिए आवेदन जमा कर सकेंगे।
जो की india के लिए या भारत जैसे देस के लिए काफी अच्छा बात है ,और साथ ही साथ पाकिस्तान नेपाल जैसे देस के लोग भी काम के तलाश में भारी मात्रा में जाते है. तो इन जैसे देस के लिए भी यह सुन्हेरा मौका हो सकता है , लेकिन इटली द्वारा जिन देसों के साथ उनके संबंद ख़राब है उनके साथ सायद यह नही हो पॉसिबल.
अगर आप ऐसे व्यक्ति है जो रोजगार के तलाश में है तो आपके लिए यह अच मौका है की आप इटली जैसे देसों में जाके रोजगार पा सकते है चाहे आप कुसल हो या अकुसल हो