Amir Hussain Lone: इन दिनों आपको टेलीविजन पर एक शख्स क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहा होगा. जो दिव्यांग है और उनके दोनों हाथ नही हैं. यह यह शख्स पूर्व इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाडी सचिन तेंदुलकर के साथ भी आपको दिखाई दे रहा होगा. इन दिनों यह शख्स काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं.
दरअसल इनका नाम आमिर हुसैन लोन हैं. आमिर जम्मू-कश्मीर के पैरा क्रिकेटर हैं. इनकी उम्र 34 साल हैं और इन दिनों यह इंडियन स्ट्रीट प्रीमियम लीग (ISPL) के उद्घाटन में खेलते हुए नजर आये. आमिर इस लीग में सचिन तेंदुलकर की टीम मास्टर्स इलेवन में खेल रहे हैं.
इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने आमिर की 10 नंबर की टी-शर्ट पहनकर बल्लेबाजी की थी और आमिर ने भी इस मैच में सचिन की टी-शर्ट को पहनकर मैच खेला था.
इस मैच में आमिर ने काफी शानदार बोलिंग की थी. आमिर की बोलिंग और फील्डिंग देखकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इनसे प्रभावित हुए थे. दोनों हाथ नही होने के बावजूद भी आमिर हुसैन काफी अच्छी बेटिंग, बोलिंग और फील्डिंग कर लेते हैं.
इस वजह से सचिन ने आमिर को रियल लेग स्पिनर बताया और उनकी जमकर तारीफ की. कुछ दिन पहले सचिन उनसे पर्सनली मिलने के लिए गए थे. वह वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हुआ था.
आमिर फिलहाल 34 साल के हैं. लेकिन इनका जीवन काफी संघर्षभरा रहा हैं. अमीर सिर्फ 8 साल के तब उनके साथ एक हादसा हुआ था और इस वजह से उनके दोनों हाथ कट गए थे.
आज हम आपको आमिर हुसैन लोन के बारे में जानकारी देने वाले हैं. उनके जीवन से जुडी कुछ बाते करने वाले हैं. इसलिए हमारी इस पोस्ट में आप अंत तक बने रहिये.
आमिर हुसैन के साथ हुआ था हादसा
दरअसल आमिर हुसैन अनंतनाग जिले के बिजबेहरा गाँव के निवासी हैं. आमिर जब 8 साल के थे. तब लकड़े काटने वाली मशीन (आरा मशीन) से उनके हाथ कट गये थे. उनके हाथ कटने के बाद उनका जीवन काफी संघर्सभरा रहा. लेकिन उनके जूनून को कोई नही रोक सका.
हाथ कटने के बाद उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. हाथ नही होने के बावजूद भी आमिर अच्छा क्रिकेट खले लेते हैं. वह अपने गर्दन और कंधे के बीच में बैट फंसाकर काफी अच्छी खासी बेटिंग कर लेते हैं.
आमिर गेंदबाजी की काफी अच्छी कर लेते हैं. आमिर अपने पैरो की उंगलियों के बीच में बोल को फंसाकर बोलिंग भी कर लेते हैं.
आमिर हुसैन के खेल को देखते हुए उनका सिलेक्शन स्थानीय दिव्यांग में टीम हो गया. इसके बाद उनको सिलेक्शन जम्मू-कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम भी हुआ. दिल्ली में साल 2023 में जम्मू-कश्मीर पैरा टीम और केरल की टीम के बीच में मैच हुआ था. इस मैच में आमिर हुसैन सुर्खियों में रहे थे.
कुछ दिन पहले आमिर और सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था. सचिन आमिर के खेल से काफी प्रभावित हुए थे. जब सचिन जम्मू-कश्मीर गए थे. तब आमिर से मिलने के लिए भी गये थे.
सचिन अपने X अकाउंट पर आमिर के साथ का वीडियो भी पोस्ट किया था. आमिर सचिन को अपना रोल मोडल मानते हैं. सचिन के मिलने के दौरान आमिर ने कहा था की “आज मै जहा भी हूं, बस आपकी वजह से ही हूं, आप मेरे सबसे बड़े प्रेरणास्तोत्र रहे हैं”.
सचिन ने भी आमिर की भर भर के तारीफ़ की हैं. सचिन ने कहा की “आज आमिर जो कुछ भी कर रहे है या आमिर ने जो कुछ भी हांसिल किया है यह सबसे बड़ी उपलब्धी है, आप दुसरो के लिए प्रेरणा बन रहे है, एक 8 साल के बच्चे के साथ जो घटना हुई उससे उबरने के बाद इतना बड़ा मुकाम पाना किसी तारीफ़ से कम नही हैं”.
फिलहाल आमिर पैरा टीम में कप्तना है और पैरा टीम में खेल भी रहे हैं. सचिन तेंदुलकर के साथ मुलाकात के बाद सचिन ने आमिर को अपने औटोग्राफ वाला बैट उपहार में दिया था. सचिन के आमिर के दोस्तों और परिवार के साथ भी फोटो खिंचवाई.