पंकज त्रिपाठी की फिल्म को लोग अक्सर काफी ज्यादा पसंद करते हैं, ऐसे में अब हाल ही में उनकी एक और वेब सीरीज Mirzapur 3 को लेकर भी एक बार फिर से चर्चाएं होते हुए नजर आ रही है, मिर्जापुर और मिर्जापुर 2 के बाद मिर्जापुर 3 का लोगों को काफी लंबे वक्त से इंतजार है, लेकिन हम मिर्जापुर तीन को लेकर सामने खबर आ रही है कि, इसे दर्शकों के सामने जल्द ही रिलीज किया जाने वाला है।
Mirzapur 3 को लेकर बड़ा अपडेट
मिर्जापुर के दोनों ही सीजन में कालीन भैया के रूप में पंकज त्रिपाठी ने काफी अहम किरदार निभाया है। वही उनके बेटे मन्नत त्रिपाठी यानी दिव्येंदु शर्मा भी काफी अच्छे रोल में देखे गए हैं, लेकिन मिर्जापुर सीजन 2 में उनकी मौत होते हुए दिखाया गया है। इसके बाद से वेब सीरीज के दर्शक मिर्जापुर 3 का इंतजार कर रहे हैं और देखना चाहते हैं कि, कालीन भैया अपने बेटे की फिर से एंट्री करवाते हैं या फिर वह खुद ही इस सीरीज में आगे बढ़ते हुए नजर आएंगे।
इस प्लेटफोर्म पर होगी रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खबर आ रही है कि, मिर्जापुर 3 को मार्च के आखिरी हफ्ते में Netflix वीडियो पर रिलीज किया जा सकता है। इसको लेकर मेकर्स से द्वारा इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है और उन्होंने अभी इसके लिए किसी तरह की अधिकारी घोषणा नहीं की है, मिर्जापुर सीजन 3 में पंकज त्रिपाठी एक बार फिर से अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कॉलिंग भैया के रूप में अपनी भूमिका दोहराते हुए नजर आएंगे।
मिर्जापुर एक ऐसी सीरीज है, जिसे हर जगह पर काफी ज्यादा पसंद किया गया है और इसे दुनिया भर में देखा गया है। इस सीरीज में सभी कलाकारों ने अपना-अपना किरदार काफी बेहतर तरीके से निभाया है, जिसकी वजह से यह सीरीज काफी सफल सीरीज में से एक मानी जाती है।
मुन्ना त्रिपाठी की होगी एंट्री?
एक बार फिर से सीरिज में अली फज़ल फिर से गुड्डु पंडित के रूप में वापसी करेंगे, जो फिर से बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार में हैं। खास बात यह है कि मिर्जापुर 3 में दिव्येंदु भी फूलचंद उर्फ मुन्ना त्रिपाठी के रूप में अपनी वापसी करने के लिए तैयार हैं लेकिन अभी तक इसके बारे में खुलासा नही हुआ है।