Women’s Premier League के 14वें मुकाबले में Mumbai Indians नें UP WarriorZ को 42 रनों से मात दी। Arun Jaitley Stadium में खेले गए मुकाबले में मुंबई नें टॉस जीत के बल्लेवाजी करने का फैसला लिया।
पहले बल्लेवाजी करते हुए Mumbai Indians नें 20 ओवर में 160 रनों का स्कोर बनाया जिसका पीछा करने उतरी UP WarriorZ की टीम महज 118 रन ही बना सकी। मुंबई की ओर से Nat Sciver-Brunt नें सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली।
WPL Updates: Brunt और Amelia Kaur की शानदार बल्लेवाजी
Amelia Kaur नें 23 रनों में 39 रन बनाएं जिसमें 6 चौके शामिल थे तो वहीं Harmanpreet Kaur नें 30 गेंदों में 33 रनों का योगदान दिया। Nat Sciver-Brunt नें शानदार बैटिंग करते हुए 31 गेंदों में 45 रनों की जबरदस्त पारी खेली जिसमें 8 चौके शामिल थे। Sajeevan Sajana नें भी अंत में 14 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया और टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुँचाया।
MI vs UPW: Saika Ishaque नें झटके तीन विकेट
Ishaque नें शानदार गेंदवाजी करते हुए 4 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए तो वहीं Sciver-Brunt नें भी 2 ओवर में 14 रन खर्चे और 2 विकेट झटके। UP WarriorZ की तरफ से Deepti Sharma का प्रदर्शन काफी शानदार रहा, उन्होंने 36 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
Shweta Sehrawat नें 15 गेंदों में 17 रन बनाएं तो वहीं Grace Harris नें 23 गेंदों में 15 रनों का योगदान दिया। UP WarriorZ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम नें 15 रनों के स्कोर तक अपने तीन बल्लेवाजों को गँवा दिया था वहीं 69 के स्कोर पर सात बल्लेवाज पवेलियन लौट चुके थे।
Mumbai Indians bounced back with a 42-run win over #UPW 👏👏
Match Highlights 🎥 #TATAWPL | #UPWvMI
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 7, 2024