Smartphone Launch in india: स्मार्टफोन मेकर कंपनी टेक्नो के पास बजट सेगमेंट में कई शानदार स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। अगर आप कम दाम में एक दमदार फीचर्स वाला कोई फोन लेना चाहते हैं तो आप कंपनी के फोन्स चेक कर सकते हैं। टेक्नो ने पिछले साल बाजार में TECNO Spark Go 2024 को लॉन्च किया था। उस समय कंपनी ने इस फोन को 3GB रैम और 64GB स्टोरेज और 4GB + 64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया था। अब कंपनी ने इसका एक नया वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है।
अगर आप TECNO Spark Go 2024 को लेना चाहते हैं तो बता दें कि अब इसका एक वेरिएंट आ गया है। लेटेस्ट लॉन्च मॉडल में ग्राहकों को 8GB रैम का ऑप्शन मिलेगा। बता दें कि इसमें आप 4GB की सामान्य रैम मिलती है जबकि 4GB की वर्चुअल रैम भी जोड़ दी गई है। रैम बढ़ाने के साथ ही स्टोरेज को भी बढ़ाया गया है। नए मॉडल में आपको 128GB की स्टोरेज मिलेगी।
Tecno ने नए स्मार्टफोन को बेहद किफायती प्राइस रेंज में लॉन्च किया है। TECNO Spark Go 2024 का 128GB वाला मॉडल को आप सिर्फ 7,299 रुपये में पेश किया गया है। आप इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी ग्राहकों को 128GB वाले वेरिएंट पर 500 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है। डिस्काउंट बाद इसे आप सिर्फ 6,799 रुपये में इसे खरीद सकेंगे। अगर इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे मिस्टिक व्हाइट और ग्रेविटी ब्लैक के साथ पेश किया गया है।
TECNO Spark Go 2024 के स्पेसिफिकेशन्स
- TECNO Spark Go 2024 को अगर आप लेते हैं तो इसमें 6.6 इंच का बड़ा एचडी+ डिस्प्ले दी गई है।
- लो बजट स्मार्टफोन होने के बावजूद भी कंपनी ने इसमें 90Hz का रिफ्रेशरेट दिया है।
- टेक्नो ने इसके डिस्प्ले में डायनेमिक पोर्ट फीचर भी दिया है जो इसे बेहद अट्रैक्टिव बनाता है।
- परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Unisoc T606 प्रोसेसर दिया है।
- नया वेरिएंट आने के बाद इसमें 8GB तक की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है। इसमें एसडी कार्ड का ऑप्शन भी मिलता है जिससे आप 1TB तक की स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
iQOO Neo 9 Pro जल्द होगा लॉन्च, प्रीबुकिंग पर मिल रहा खास ऑफर, जानिए डिटेल्स