IPL 2024 : आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले कई डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. चलिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन पर आईपीएल 2024 में सबकी नज़रें टिकी रहेंगी
IPL 2024 : आईपीएल सीजन 17 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और यह टूर्नामेंट 26 मई तक चलेगी कुछ महीने पहले हुए ऑक्शन में कई टीमों में कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों का ट्रेड किया गया है किसी टीम को नया कप्तान मिला तो वही कोई युवा खिलाड़ी खूब महंगा बिकने के कारण चर्चाओं में है तो चलिए जानते हैं उन 10 खिलाड़ियों के बारे में जिन पर मुंह बोली रकम लगाई गई जो कि आईपीएल 2024 में सबसे महंगे साबित हुए हैं..
Contents
मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क जो कि ऑस्ट्रेलिया की बहुत ही खतरनाक ऑल राउंडर है। 2015 के बाद इस आईपीएल लीग में खेलते हुए नहीं देखा गया है, इस सीजन 17 में उनसे काफी कुछ देखने को मिल सकता है. इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 24.75 करोड रुपए में खरीदा है, जिससे आईपीएल सीजन की इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं. वहीं उनकी 8 साल बाद इस सीजन 17 में वापसी हो रही है, इसलिए सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. की मिचेल स्टार्क कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं.
पैट कमिंस
को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20. 50 करोड़ रुपए में खरीदा था. 2016 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने कमिंग्स को आगामी आईपीएल सीजन 17 के लिए कप्तान घोषित किया है. क्योंकि पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीता था, ऐसे में सबकी नज़रें कमिंस पर होगी कि वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए क्या कर पाते हैं.
हर्षल पटेल
हर्षल पटेल आईपीएल 2024 के ऑक्शन में काफी चर्चाओं में रहे हैं क्योंकि किंग्स इलेवन पंजाब ने उन पर 11. 75 करोड़ की भारी भरकम रकम लगाई है. हर्षल पटेल 2021 के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रह चुके हैं. तथा सीजन 16 में आरसीबी के लिए खेला था जो कि केवल 14 विकेट ही ले पाए थे, लेकिन इस बार पंजाब किंग्स को उसे पर काफी उम्मीदें होगी.
समीर रिज़वी
समीर रिजवी जो कि आईपीएल 2024 के ऑप्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ की बोली लगाई गई है. समीर रिजवी डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार तेजी से रन बनाने के कारण प्रसिद्ध खिलाड़ी हो चुके हैं और अंडर-19 लेवल पर भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी है.
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत जो कि भारत के विकेटकीपर है दिसंबर 2022 में कर दुर्घटना में गंभीर रूप से छोटी हो गए थे जिनके कारण वे आईपीएल सीजन 16 में शामिल नहीं हो पाए थे कुछ दिन पहले खबर सामने आई की ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कप्तानी के रूप में फिर से वापसी करने वाले हैं.
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या जो की सीजन 16 में गुजरात टाइटंस के कप्तान रह चुके हैं. उन्होंने 2024 के सीजन 17 में मुंबई इंडियंस में वापसी की है इसे भी चौंकाने वाली बात है कि मुंबई इंडियंस की तरफ से इस बार हार्दिक पांड्या कप्तानी करने वाले हैं. और 5 ट्रॉफी जीतने वाले रोहित शर्मा उसके अंदर खेलेंगे. यह देखने योग्य है की हार्दिक पांड्या इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं.
रचिन रविंद्र
रचिन रविंद्र वर्ल्ड कप 2023 में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के कारण चर्चा का विषय बन चुका है. इस ऑक्शन में CSK ने 1.80 करोड रुपए में खरीदा है.
यशस्वी जयसवाल
सब जायसवाल ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैच खेलते हुए 625 रन बनाए थे. जिम एक शतक भी शामिल थी. वह इस बार अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं इस सीजन में कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं उनके बल्ले से खूब रनों की बरसात हो सकती है.
रिंकू सिंह
आईपीएल 2023 के रहे हीरो रिंकू सिंह जो कि यश दयाल की ओवर में पांच छक्के लगाकर सबका दिल जीत लिया था. उसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू कर चुके हैं और वहां भी बहुत सारे रन बनाए हैं. रिंकू इस सीजन में भी कर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और उनकी मैच फिनिशिंग परियों को देखने के लिए दर्शक एक बार फिर से उत्साह से भरे होंगे.
अर्शिन कुलकर्णी
अर्शिन कुछ महीने पहले हुए अंदर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. वह एक ऑलराउंडर है और वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी में 189 रन बनाने के साथ-साथ साथ विकेट भी लिए थे 2024 की आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपने साथ लिया है.