जैसा की हम सब जानते ही है की टाटा मोटर्स बहुत सारी कार लॉन्च करने वाली है इसी के दौरान हाल ही मे टेस्टिंग के दौरान Tata Altroz Racer Edition को देखा गया है | जो की पूरी तरह से ढक रखा है | लेकिन फिर भी ईद कार की कुछ यूनीक चीजे सामने आई है | अबकी बार आल्टरोज़ के इस न्यू इडिशन मे हमे छत पर हमे स्पॉइलर भी देखने को मिलेगा | और इसको मार्केट मे भी लॉन्च किया जाएगा | तो आई देखते है इसको कब तक लॉन्च किया जाएगा |
Tata Altroz Racer Edition Spy
Altroz के टेस्टिंग के दौरान देखे गए लुक की बात की जी तो आप देख तस्वीरों मे देख सकते हो की कार को पूरी तरह से ढक रखा है | जिसके चलते इसकी कुछ ही चीजे सामने आई है | जैसे की अबकी बार हमे इसकी छत पे स्पॉइलर भी मिलेगा और साइड प्रोफाइल मे मिश्रधातु के अलॉय व्हील दिए जाएंगे | इसके अलावा इसके orvm पर भी कैमरा दिया गया है जिससे ये प्रतीत होता है की इसमे 360 डिग्री कमरा भी दिया जाएगा |
और इसके कैबिन के अंदर इसमे मौजूद मॉडल से बड़ा टचस्क्रीन इंफोटैनमेंत सिस्टम दिया जाएगा | इसके अलावा आल्टरोज़ रैसर के अंदर हमे छत और बोनट ब्लैक फिनिशिंग के साथ हुड पर जुड़वा सफेद धारी दी गई है | और फेडर पर रैसर की बैजिंग देखने को मिलेगी | बता दे की हाल ही मे टाटा मोटर्स ने अपनी पंच के ईवी अवतार को लॉन्च किया है | जो की काफी पसंद किया जा रहा है | इसके अलावा अगले साल कंपनी आल्टरोज़ के ईवी अवतार को भी लॉन्च करने वाली है |
ये भी पढे :- मार्केट मे फोकाल टाइट करने वाली Mahindra Scorpio N की किमते अचानक होगई तेज, अब इसके लिए देने होंगे इतने अधिक नोट
Tata Altroz Racer Edition Engine
अगर बात की जाए इसके इंजन की तो इंजन के बारे मे अभी तक कोई भी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि इसमे 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा | जो की 120 ps की पॉवर और 170 nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम होगा | और इस इंजन के साथ इसमे 6 स्पीड मैनुअल गेयरबॉक्स दिया जाएगा | और Tata Altroz Racer Edition मार्केट मे मौजूद ह्युंदई i20 एन लाइन को तककर देने वाली है |
Tata Altroz Racer Edition Feature
टेस्टिंग के दौरान देखा गया है की Tata Altroz Racer Edition के फीचर की तो इसमे पहले से बड़ा टचस्क्रीन इंफोटैनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा इसमे ऑल डिजिटल इन्स्ट्रमन्ट क्लस्टर दिया जाएगा। साथ ही आगे हवादार सीट, एयर प्युरफाइअर, इलेक्ट्रिक सुनरूफ़ और वायरलेस मोबाईल चार्जर भी दिया जाएगा।
Tata Altroz Racer Edition Price and Launch
कंपनी ने इसके प्राइस के बारे मे कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 10 लाख के आस पास हो सकती है। और तस्वीरो से पता चल रहा है। कि ये कार पूरी तरह से तैयार है इसको इस साल के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है।