अगर आप भी Mahindra Scorpio N को खरीदने के प्लान बना रहे हो तो इस आर्टिकल को एक बार जरूर देख लेना | क्योंकि हाल ही मे महिंद्रा मोटर्स ने अपनी कई कारों की कीमतो मे बढ़ोतरी की है जिसके अंदर Mahindra Scorpio N भी शामील है | और अब इसको खरीदने के लिए कितने ज्यादा पैसे देने होंगे उसकी पूरी जानकारई नीचे दी गई है |
Mahindra Scorpio N New Price
मार्केट मे महिंदर की स्कॉर्पियो एन के मैनली 4 वेरिएंट मौजूद है जिनमे Z2, Z4, Z6 और Z8 वेरिएंट शामील है | लेकिन इनके भी कई सारे सब वेरिएंट है | महिंद्रा मोटर्स ने इस कीमतों मे 1,000 से लेकर 39 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है | और सबसे ज्यादा बढ़ोतरी इसके Z8L 6-सीटर वेरिएंट मे की गई है |
Contents
पहले की इस कार की शुरुआत की मात्र 13.26 लाख से शुरू होती थी | लेकिन अब इस कार की शुरुआती कीमत 13.60 लाख से शुरू होती है | इसके बेस वेरिएंट की कीमतों मे करीब 34 हजार की बढ़ोतरी की गई है | बाकी इसके कुछ चुनिंदा वेरिएंट ऐसे भी है जिनकी कीमतों मे कोई भी बदलाव नहीं किया गया है |
Mahindra Scorpio N Engine
Mahindra Scorpio N मे हमे इंजन ऑप्शन दिए गए है जिसमे पहला 2.2-लीटर डीजल इंजन शामील है जो की 132 ps और 175 ps की पॉवर और 300 nm और 370 nm और 400 nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है | इसके अलावा दूसरा 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो की 203 ps की पॉवर और 370 और 380 nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है | इन दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है | और सभी पावरट्रेन के साथ रियर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है और डीजल इंजन के साथ 4-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी दिया गया है |
Mahindra Scorpio N Feature
अगर बात की जाए scorpio n के फीचर की तो 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटैनमेंट सिस्टम दिया गया है | इसके अलावा वायरलेस मोबाईल चार्जर, डूल ज़ोन क्लाइमिट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है | साथ ही इसमे पनरोमिक सुनरूफ़ दी गई है | और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है |
Mahindra Scorpio N Safety
वही सैफ्टी के तौर पर इसको gncap क्रैश टेस्ट मे 5 स्टार सैफ्टी रेटिंग दी गई है | इसके अलावा पसेन्जर की सैफ्टी के लिए इसमे मल्टीपल एरबैग दिए गए है | साथ ही इसमे रियर पार्किंग कैमरा, हिल असिस्ट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं |
ये भी पढे :- भाड़े मे चलने वाली 7 Seater Maruti Suzuki Ertiga की कीमतों मे हुई बढ़ोतरी, माइलेज मे है सबकी बाप
Mahindra Scorpio N Specification
Mahindra Scorpio N एक 6 और 7 सीटर कार है जिसके अंदर लगेज रखने के लिए 460 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है | इसके अलावा इसमे 57 लीटर की फ्यूल टैंक कपैसिटी और 2750 mm का व्हीलबेस दिया गया है | महिंद्रा की ये एसयूवी करीब 165 kmph की टॉप स्पीड के साथ दौड़ सकती है | और इस कार का सीधा मुकाबला मार्केट मे मौजूद महिंद्रा xuv700, टाटा हैरीअर, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर जैसी कारों से होता है |